Posts

जहां प्रेम वहां भक्ति,जहां शिव वहां शक्ति!✨

Image

पत्थर सदैव हथौड़े की अंतिम चोट से टूटता है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि, पहले की सभी चोटें बेकार गई.“सफलता निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है.”

Image

चौदह फ़रवरी 2019 को पुलवामा में शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏🙏

Image

आज होने वाले द्वितीय चरण के चुनाव में सभी मतदाताओं से आग्रह हैं की अधिक से अधिक अपने मतों का प्रयोग करके #श्री_अखिलेश_यादव_जी के रूप में ख़ुशहाली और तरक़्क़ी को चुनें ! ये उत्तर प्रदेश के भविष्य का चुनाव हैं ! 🚲🚲🚲🚲

Image

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आज अत्यंत महत्वपूर्ण पहला चरण है। मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश के विकास के लिए साईकिल का बटन दबाकर अपना अमूल्य मत दीजिये। @samajwadiparty (SP)के पक्ष में दिया हुआ आपका हर वोट प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। @yadavakhilesh

कल भी सूरज निकलेगा। कल भी पंछी गायेंगे। सब तुमको दिखाई देंगे। पर हम न नज़र आयेंगे....। श्रद्धांजलि।#LataMangeshkar didi

Image